PM Modi UNGA Speech | मंच से पीएम मोदी ने आतंकवाद, भारत के लोकतंत्र सहित इन मुद्दों पर की बात

2021-09-25 293

#PMModiAtUNGA #PMModiSpeechUNGA #ModiAtUNGA #ModiUNGASpeech
PM Narendra Modi ने शनिवार को UNGA में संबोधन के दौरान Afghanistan के मुद्दे पर भारत का रुख दुनिया को बताया। साथ ही पाकिस्तान को इशारों में नसीहत दी। भाषण के दौरान तीन बार ऐसे मौके आए, जब UNGA में मौजूद नेताओं ने तालियां बजाकर PM को सराहा। इसके अलावा PM Modi ने Corona से जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि भी दी।